कोई मांगे कमीशन तो तुरंत डायल करें ये नम्बर, धान क्रय केंद्रों पर नहीं चलेगा कमीशन
बड़े पैमाने पर एडीओ कोआपरेटिव और सचिव मिलकर धान खरीद में किसानों पर कमीशन देने का बनाते हैं दबाव
कमल नयन पाण्डेय/प्रतापगढ़।
धान की फसल तैयार है किसान मंडियों की तलाश कर रहे हैं ऐसे में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत त्रिपाठी गाँव लहरिया सन्देश को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को मिलने वाली सहूलियतों का ध्यान रखा जायेगा ।
अक्सर सुनने में आता है किसानों से धान की खरीद करने पर कमीशन बाजी के चक्कर में सचिव किसानों को परेशान करते हैं , बड़े पैमाने पर एडीओ कोआपरेटिव और सचिव मिलकर धान खरीद में किसानों पर कमीशन देने का दबाव बनाते हैं इस बार जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर धान क्रय केंद्रों पर सख्ती बर्तन एक निर्णय किया है और यदि कहीं भी किसानों के साथ कोई दुर्व्यहार करता है या फिर कमीशन लेने की कोसिस करता है तो उसकी जानकारी देने के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर 63 9277 3243 जारी किया है जिस पर पर किसान धान क्रय केंद्र से संबंधित शिकायत कर सकते हैं । किसानों की शिकायत पर धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ जिला प्रशासन कठोर कार्यवाही करेगा ।
इस बार कामन धान की कीमत 20.40 रुपए और ग्रेड ए धान की कीमत 20.60 रुपए शासन की तरफ से निर्धारित किया गया है ।