दशरथपुर : ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर कर रहे ‘भूखोर’

गाँव लहरिया न्यूज/दशरथपुर

ग्राम सभा दशरथपुर के रहने वाले सुदीप त्रिपाठी ने आरोप लगाया. ग्राम सभा दशरथपुर की गाटा संख्या 220 व 222 नवीन परती है. जो कि आकार पत्र 45 में दर्ज है. सुदीप तिवारी का आरोप है ग्राम सभा दशरथपुर के राजेंद्र प्रसाद जयसवाल सतराम जी व कैलाश प्रसाद पुत्र श्यामलाल आदि द्वारा फर्जी खाते के आधार पर ग्राम सभा की भीटा व नवीन परती पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.

शिकायतकर्ता सुदीप कुमार तिवारी ने दोषियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

सुदीप ने बताया की पहले भीटा को पाटकर खेत बना लिया अब  हाईवे सड़क के किनारे ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन पर मकान/ दुकान आदि का निर्माण कर रहे हैं. पट्टे के निरस्तीकरण का मुकदमा उप जिलाधिकारी पट्टी के न्यायालय में लंबित है. संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता सुदीप कुमार तिवारी द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया गया है बावजूद इसके भूखोर प्रधान की सह पर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं. शिकायतकर्ता ने अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

Related Articles

Back to top button