चंद्र ग्रहण में न करें ये काम वर्ना हो जायेंगे बर्बाद :आचार्य सर्वेश तिवारी ( काशी)
ग्रहण काल में चंद्रोदय 5 बजकर 10 मिनट पर प्रारम्भ होगा मोक्ष 6 बजकर 19 मिनट पर होगा
चंद्र ग्रहण कब है ?कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा यह चंद्रग्रहण ? सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस ग्रहण का ? और ग्रहण काल मे क्या करे?
इस वर्ष का अंतिम ग्रहण जो कि चंद्रग्रहण 8/11/2022 कार्तिक माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन मंगलवार को है ग्रहण काल होगा चंद्रोदय 5 बजकर 10 मिनट पर प्रारम्भ होगा मोक्ष 6 बजकर 19 मिनट पर होगा । और मेषादि राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
मेष राशि वालो के लिए घात होगा।
वृषभ राशि वालो के लिए हानि होगी
मिथुन राशि वालो के लिए लाभ होगा
कर्क राशि वालो के लिए सुख होगा
सिंह राशि वालो के लिए मान नाश होगा
कन्या राशि वालो के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट रहेगा
तुला राशि वालो के लिए स्त्री पीड़ा रहेगा
वृश्चिक राशि वालो के लिए सौख्य होगा
धनु राशि वालो के लिए चिंता रहेगा
मकर राशि वालो के लिए व्यथा होगा
कुम्भ राशि वालो के लिए श्री की प्राप्ति होगी
मीन राशि वालो के लिए क्षति होगी
चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पूर्व सूतक लग जायेगा । जिसमे भोजन इत्यादि नही करना चाहिये मंदिर के कपाट बंद कर देना है गर्भणी स्त्री या पशु हो गोबर से तुलसी के पत्तो से मंडल कर देना है अर्थात गोठ देना है । भोजन नही बनाना चाहिए जो भी खाद्य सामग्री है उस ओर कुशा या तुलसी दल डाल देना चाहिए । भोजन इत्यादि नही करना चाहिए और यह नियम वृद्ध बालक रोगियों के लिए नही है
ग्रहण काल मे स्नान करके भगवान के नामों का चिंतन करना चाहिए ग्रहण समाप्ति के बाद फिर से स्नान करना चाहिए भगवान का पूजन करना चाहिए । ब्राह्मणो को दान देना चाहिए दान वस्तु कंबल अन्न वस्त्र दूध दक्षिणा इत्यदि देना चाहिए