अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए ‘समभाव संस्था’ ने गठित की टीम

प्रभात पाण्डेय /गाँव लहरिया न्यूज  
प्रतापगढ़ -बाल विवाह के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए सामाजिक संस्था समभाव द्वारा एक टीम का गठन किया गया है उक्त क्रम में अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त मानकर मां बाप अपने बेटियों की शादी करना पसंद करते हैं। जिसमें कई नाबालिक लड़कियों का भी विवाह इसी दिन कर दिया जाता है। जिसे रोकने के लिए संस्थान द्वारा एक टीम का गठन किया गया है और एक नंबर भी अधिकृत किया गया। बाल विवाह के खिलाफ इस मुहिम हेतु संस्थाअध्यक्ष प्रभात पांडेय ने बताया कि निर्धारित उम्र से पहले शादी करना एक दंडनीय अपराध है और इस अपराध में सजा के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान है तथा यह विवाह शुन्य माना जाता है।

विवाह रोकने हेतु जिला प्रशासन की तरफ से जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा एवं बाल संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ला एवं विभाग का भी सहयोग संस्थान को है। गठित टीम संस्थान के सचिव बृजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में काम करेगी । टीम में 3 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं। 5 सदस्यीय टीम विवाह रोकने के लिए अक्षय तृतीया के दिन स्पेशल रूप से कार्य करेगी। जिले के लोगों से भी संस्था द्वारा जारी नंबर 9554347777 तथा 112 पर कॉल करके सहयोग करने हेतु अपेक्षा हैं।सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा उसे इनाम भी दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button