ब्रेकिंग : प्रेमनगर कांपा में ट्राली में घुसी बाइक, सवार की मौत
नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने रोड किनारे खड़ी ट्राली में पीछे से मारी जोरदार टक्कर।
मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कंधई एसओ त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।
दोनो मृतक युवको की नहीं हो सकी पहचान।
मामला कंधई थाना के प्रेमनगर कांपा बाज़ार का।