ग्राहक अधिकार व साइबर अपराध से बचने के लिए सुरक्षित बैंकिंग की दी जानकारी
दीवानगंज यूपी ग्रामीण बैंक में ग्राहक अधिकार एवं सुरक्षित बैंकिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
निधी सिंह/ दीवानगंज
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राष्ट्रव्यापी गहन जागरूकता अभियान के तहत शिकायत निवारण, ग्राहक अधिकार एवं सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार पर एक जागरूकता अभियान देश भर में चलाया जा रहा है इसी क्रम में प्रतापगढ़ जनपद में गुरूवार को बडौदा यू पी ग्रामीण बैंक की दीवानगंज शाखा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता को लेकर राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम 1 से 30 नवंबर तक बैंकों द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को वित्तीय साक्षर बनाना। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के लिए सतर्क एवं जागरूक करना। दीवानगंज यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने गाँव लहरिया रिपोर्टर निधि सिंह से बात चीत के दौरान बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राहकों को शिकायत निवारण प्रक्रिया की जानकारी तथा आर बी आई के जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराना है। इस दौरान कार्यक्रम में दिनेश तिवारी, स्वेता वर्मा, शबनम, माधवी, रामकुमार, जयकरन समेत कई लोग उपस्थित रहे।