बड़े काम की जगह है ‘आंगनबाड़ी केंद्र’ मिलता है पोषण, शिक्षा एवं सेहत का ज्ञान, क्या आपको भी मिलती हैं सुविधाएँ ?

गाँव लहरिया न्यूज डेस्क

गर्भवती महिला और नवजात बच्चे को सेवाएँ देने के लिए सरकार ने आँगनवाड़ी स्कीम को शुरू किया है। इस समय सरकार ने यूपी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस प्रकार की स्कीमें चलाई हुई है जिनसे छोटे शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण मिल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे शिशुओं के पोषण, सेहत एवं शिक्षा से संबधित जागरूकता दी जाती है। यहाँ विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वाले परिवारों के शिशुओं के विकास और स्वास्थ्य से जुडी सहायता दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र को एक तरह का मदर एवं चाइल्ड केयरिंग सेण्टर कहा जाता है। भारत सरकार ने इस योजना को 2 अक्टूबर 1975 के दिन लॉन्च किया था। इस योजना में जारी होने बजट में से 90 प्रतिशत भाग केंद्र सरकार एवं 10 प्रतिशत भाग प्रदेश सरकार देती है। 

आंगनबाड़ी योजना के मुख्य उद्देश्य

महिला-बच्चे में मृत्यु दर, बीमारी एवं कुपोषण में कमी लाना।
देश में 6 वर्ष में कम आयु के बच्चों की पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर करना।
बच्चों के शारीरिक एवं सामाजिक विकास की अच्छी बुनियाद तैयार करना।
महिलाओं को सही पोषण एवं स्वास्थ्य के विषय में ज्ञान देना।
बच्चों के विकास में वृद्धि करना।

आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली सुविधाएँ

6 साल से कम भी कम उम्र के शिशुओं का टीकाकरण।
सभी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से पहले देखभाल एवं टीकाकरण की व्यवस्था करना।
बच्चे-गर्भवती महिला के साथ बच्चों की देखरेख करने वाली महिलाओं को पोषण देना।
15 से 45 साल की उम्र की सभी महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य का बेसिक ज्ञान देना।
नए जन्मे बच्चों एवं 6 साल से कम उम्र के बच्चों की देखभाल करना।
बच्चों-महिलाओं के कुपोषण एवं रोगों के गंभीर मामलों को हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  या फिर जिला हॉस्पिटलों (पोषण पुनर्वास केंद्र/ नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई) में पहुँचाना।
इसके अतिरिक्त 3 से 6 साल के बच्चों को विद्यालय से पहले अनौपचारिक शिक्षा देना।

धूती गाँव के आगंवानी केंद्र पर मिलती है हर सुविधा

एक गर्भवती महिला एवं नवजात बच्चे को सर्वाधिक देखभाल की जरुरत होती है। सही प्रकार से केयर न होने से ये कम उम्र में मर भी सकते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र इनके अच्छे स्वास्थ के लिए जरुरी योजनाएँ एवं सेवा प्रदान कर रहे है। धूती गाँव का आगंवानी केंद्र ऐसा ही जगह है जिसमें सरकार के मंशा के अनुसार कार्य हो रहे हैं. गाँव लहरिया न्यूज टीम आगंवानी केंद्र पहुँच कर स्तिथि का जायजा लिया जहाँ पर आगंवानी कार्यकत्री उर्मिला तिवारी ने न्यूज टीम के साथ जानकारी साझा की । आप भी देखें वीडियो …

 

Related Articles

Back to top button