ख़बर का असर : हाई मास्ट लाइट की जांच को पहुंचे अधिकारी

बंद पड़े हाई मास्ट लाइट फिर से बिखेरेंगे रौशनी

मानवेन्द्र सिंह ‘माना’
पट्टी: अभी कुछ दिन पहले गाँव लहरिया के संवादाता मानवेन्द्र सिंह ने पट्टी क्षेत्र  में अलग-अलग स्थानों पर लगे हाई मास्ट लाइटों पर ख़बर की थी. जिसमें पाया था की अधिकतर लाइट ख़राब अवस्था में है. गाँव लहरिया ने इसको प्रमुखता से प्रकशित किया था आज खबर का असर देखने को मिला ख़राब लाइट के सत्यापन को आज टीम जगह जगह पहुंची इस दौरान पट्टी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर लगी हाई मास्ट लाइटों का स्थलीय निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया.

इस दौरान डूडा विभाग के प्रभारी पी ओ जितेंद्र पाल, जेई विमलेश कुमार व अन्य कर्मचारियों द्वारा कस्बे के डी आर एस हॉस्पिटल, मेला ग्राउंड, पट्टी कोतवाली गेट, सिविल लाइन मोहल्ले सैफ़ाबाद मुजाही समेत अलग-अलग वार्डो में लगाई गई हाई मास्ट लाइट का स्थलीय निरीक्षण किया गया पट्टी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर लगी हाई मास्ट लाइट की जांच को पहुंचे अधिकारी.

Related Articles

Back to top button