राम राज इंटरमीडिएट कालेज से शुरू हुआ ‘नया सत्र-नया सवेरा’ कार्यक्रम: जि.वि.नि. डॉ.ओपी राय हुए शामिल

बच्चों को संस्कारवान एवं रोजगार उन्मुख बनाने हेतु शासन की पहल पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ओ.पी.राय पहुंचे राम राज इंटरमीडिएट कालेज बढाया विद्यार्थियों का मनोबल 

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ उन्हें अपडेट रखने के लिए एक नई पहल की है. बच्चों को संस्कारवान एवं रोजगार उन्मुख बनाने के लिए कालेजों में प्रातःकालीन सभा में प्रेरणादायक कार्यक्रम का प्रारुप तैयार किया है. प्रारम्भिक स्तर पर प्रदेश के सभी जिलों के राजकीय इंटर कालेजों एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इसकी शुरूआत की जा रही है. सभी शिक्षाधिकारियों से कहा गया था  कि वे इन स्कूलों की प्रात:कालीन सभाओं में पहुंचें और बच्चों को प्रेरणादायक संस्मरण के साथ उनको भविष्य में क्या करना है इसके लिए प्रेरित करें.इसी क्रम में पट्टी के रामराज इंटरमीडीएट कालेज में ‘नया सत्र-नया सवेरा’ कार्यक्रम की शुरुवात हुई. कार्यक्रम में आये जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ओ.पी.राय से गाँव लहरिया संवादाता ने विभिन्न मुद्दों पर बात की.देखें वीडियो…

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि “आने वाले समय में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर समाज के विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे पुरातन छात्रों को विद्यालय में बुलाया जायेगा. वे बच्चों के सामने अपने संस्मरण सुनाएंगे.जो बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होंगे. हमारे विद्यालय के बचे अग्रजों से प्रेरणा लेकर भविष्य को बेहतर बना सकने की दिशा में अग्रसर होंगे.”

Related Articles

Back to top button