प्रतापगढ़ में नौकरियां देने 19 को आएँगी प्राइवेट कम्पनियां, आप भी हो सकते हैं शामिल
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 19 मई 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदो पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ पंजीयन आई0डी0 एवं पासवर्ड, मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।