नगर पंचायत पट्टी के 7671 मतदाता तय करेंगे अगला ‘चैयरमैन’

निकाय चुनाव के लिए सियासी दलों ने कसी कमर, लोकसभा से पहले के सेमीफाइनल में ताकत झोकने की तैयारी

अंकित पाण्डेय/पट्टी 
त्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है शासन की तरफ से भी आरक्षण की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। वही नगर निकाय चुनाव को लोकसभा महामुकाबले से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है इसके लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी अपनी रणनीति बनाकर तैयारियों में जुट गई है।
भाजपा गिनायेगी उपलब्धियां, बसपा करेगी यूथ पर आजमाइश, सपा बना रही समिति, कांग्रेस अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव
भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पत्रक बांटने का निर्देश दिया है। जिसमें समाज में अलग-अलग वर्ग के लिए चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दें गई है । साथ ही साथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनायेगी, तो वही बहुजन समाज पार्टी इस बार अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की तैयारी में जुटी है । पार्टी में मंथन चल रहा है कि इस बार 50 फ़ीसदी से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव संचालन समिति बनाने का फैसला किया है जिसमें विधानसभा प्रत्याशी, विधायक ,पूर्व विधायक और जिला महानगर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रखे जाएंगे जो रणनीति बनाकर चुनाव में जीतने की जुगत बनाएंगे । वही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाभरी ने नगर निकाय चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है।

पट्टी में 10 , रामगंज में 13 तथा ढकवा के 14 वार्डो में भी दावेदारों ने शुरू की कसरत

सिर्फ नगर अध्यक्ष ही नहीं बल्कि वार्डों में सभासद बनने की कसरत दावेदारों ने शुरू कर दी है जनता से रूबरू होने के बाद नेताओं की सिफारिश में उनका समय व्यतीत हो रहा है । पट्टी में कुल 10 वार्ड हैं अभी तक कुल 7671 मतदाता हैं वही रामगंज के कुल 13 वार्ड में 13212 तथा ढकवा के 14 वार्ड में 11191 मतदाता है हालांकि जल्दी अंतिम सूची जारी होने के बाद उसमें परिवर्तन हो सकता है।

Related Articles

Back to top button