आखिर दशरथपुर की मस्जिद से कौन उतारेगा लाउडस्पीकर, सुबह तेज आवाज से क्षेत्रवासियों को होती है परेशानी

रोज सुबह 4:00 4:30 बजे बहुत तेज आवाज में बजता है लाउडस्पीकर,टूट जाती हैं नींद होती है मानसिक परेसानी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

हाईकोर्ट के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों से तेज़ आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं. या फिर धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है. लेकिन पट्टी तहसील से सटे के दशरथपुर गाँव में न तो हाईकोर्ट का आदेश काम कर रहा है और न ही योगी सरकार की पुलिस का अभियान कारगर है. क्षेत्रवासियों ने गाँव लहरिया को बताया की “दशरथपुर ग्राम सभा में एक मस्जिद है जिसका लाउडस्पीकर रोज सुबह 4:00 4:30 बजे बहुत तेज आवाज में बजता है” जिससे लोगों की नींद टूट जाती है और बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक 16 मई से 31 मई तक चलेगा अभियान अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दशरथपुर की मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर पर अभियान चलाकर पुलिस कोई कार्रवाई करती है या नहीं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ प्रतापगढ़ में 145 स्थलों से लाउड स्पीकर उतारे गए हैं और 192 जगहों पर लगे स्पीकरों की वाल्यूम कम कराया गया है. एसपी सतपाल अंतिल ने जनपद के लोगों से निवेदन किया है की वॉल्यूम को कंट्रोल करें, जिससे लोगों को समस्या न हो अन्यथा पुलिस अपना कार्य करेगी.

Related Articles

Back to top button