राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा ने किया सम्मानित

पट्टी नगर स्थित राम नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया

अंकित पाण्डेय/पट्टी 
पट्टी नगर स्थित राम नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा लोकतंत्र के लिए मीडिया का महत्व आज के दौर में अधिक प्रासंगिक है।

पत्रकारों को सम्मानित करते प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा

 

पत्रकार रंजन त्रिपाठी ने कहा कि बदलते परिवेश में मीडिया का स्वरूप भी बदला हुआ है ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सावधानीपूर्वक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार पांडे, रोहित जायसवाल, मनोज यादव, विजय पाठक ,अंकित पांडे ,महेंद्र दूबे, अमरजीत शर्मा, राकेश तिवारी,शिवाकांत पांडे, विजय पाठक, बालेंद्र भूषण अंकित पांडे, सत्यनारायण खंडेलवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, सहित क्षेत्र के दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे। विजयंत शर्मा ने सभी पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button