पट्टी चेयरमैन एक्शन में डिग्री कालेज के सामने पानी की व्यवस्था हुई बहाल, गाँव लहरिया ने उठाई थी आवाज

युद्धस्तर पर पानी पेयजल की समस्या को निपटाने में लगे चेयरमैन अशोक जायसवाल

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

तपती गर्मी में में बाजारवासियों और राहगीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए गाँव लहरिया ने पट्टी नगर स्तिथ वाटर ATM सहित जो भी पानी की टंकी इत्यादि बनी थी और दुर्व्यवस्था का शिकार हो सालों से बंद पड़ी थी नयी सरकार बनते ही अब उनके दिन बहुरने लगे हैं. तहसील के सामने स्थित वाटर ATM हफ्ते ही शुरू हो गया था आज डिग्री कालेज के सामने बने टंकी से भी पेयजल मिलने लगा है.

2 जून को उठाया था डिग्री कालेज के सामने पानी की व्यवस्था बहाल कराये जाने का मुद्दा देखें खबर में …

गाँव लहरिया की खबर का हुआ असर, पट्टी में शुरु हुआ वाटर ATM, मिलने लगा पीने का ठंडा पानी

Related Articles

Back to top button