भाजपा नेता जुग्गीलाल के खिलाफ तहरीर, दुकान में तोड़ फोड़ व लूट का लगाया आरोप
कोतवाली पट्टी का है मामला
निज संवादाता
पट्टी। मेला मैदान में श्यामशंकर मिश्रा की ज़मीन है जिसको उन्होंने एक फर्नीचर के व्यवसायी को किराये पर दी हुई है विगत कुछ वर्ष से वह दुकान मेला मैदान में स्तिथ है । श्यामशंकर मिश्र का आरोप है कि पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल अपने समर्थकों कमलापति, राजू,आदेश, समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ दूकान में घुसकर तोड़ फोड़ की तथा कुछ सामान भी उठा ले गए । घटना के बाबत श्यामशंकर मिश्र ने कोतवाली पट्टी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।