19 साल बाद बना सावन माह में बेहद ही दुर्लभ संयोग, इस बार सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक

इस वर्ष सावन 59 दिन का रहेगा

हिंदू पंचांग में इस साल अधिक मास पड़ रहा है। ऐसे में इस साल पूरे 13 मास होंगे। जानिए कब से शुरू हो रहे हैं सावन, तिथि, शुभ मुहूर्त के साथ हर सोमवार की तारीख और महत्व। इस वर्ष सावन 59 दिन का रहेगा। 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे। सामान्य तौर पर सावन 30 दिन का होता है।   

सावन सोमवार का महत्वसनातन धर्म में सावन महीना का विशेष महत्व माना गया है। ऐसा माना जाता है इस माह में भगवान शिव संपूर्ण सृष्टि का संचार करते हैं। ऐसे में वह अपने भक्तों की प्रार्थना को सरलता से सुन लेते हैं। सावन के दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक, दूध अभिषेक करने से वह अति प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सावन के दौरान कांवड़ यात्रा का भी विशेष महत्व है। बता दें कि इस साल का सावन काफी खास है, सावन में मणिकांचन योग भी लग रहा है, जो काफी दुर्लभ योग माना जाता है।

श्रावण मास के सोमवार

पहला सोमवार – 10 जुलाई

दूसरा सोमवार-17 जुलाई

तीसरा सोमवार- 24 जुलाई

पांचवा सोमवार-07 अगस्त

छठा सोमवार-14 अगस्त

सातवां सोमवार-21 अगस्त

आठवां सोमवार- 28 अगस्त

श्रावण माह में करें ये खास उपाय, मिलेगी शिवकृपा

विशेष मनोकामना के लिए मंगला गौरी व्रत सावन माह में रखेजाते हैं। कालसर्प दोष ,मंगल दोष होने पर श्रावण माह में पूजा कराने का विशेष महत्व है । नाग पंचमी पर कालसर्प दोष की पूजा कराने से कुंडली के सभी दोस्त खत्म होते हैं। श्रावण माह में जल में काला तिल मिलाकर शिव का अभिषेक करने से सभी परेशानियां दूर होती है दुश्मन परास्त होते हैं । रोग कष्ट मानसिक परेशानी भी दूर होती है ।

एस्ट्रो ,अंजू मोहनिया

संपर्क: 7999829247

 

Related Articles

Back to top button