बिगडती छवि, गिरती साख को बचाने में जुटे भाजपाई, पार्टी में शामिल में हो सकते हैं कुछ ‘सपाई’
बहुचर्चित विवादित मुद्दों का कुछ दिनों में निकल सकता है समाधान
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
कभी भाजपा का गढ़ रहे पट्टी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत और साख दिन ब दिन गिरता चला गया. विधानसभा चुनाव में पट्टी की जनता ने भाजपा से किनारा कर लिया तो वहीँ निकाय चुनाव में भी किसी तरह तीन निकायों में से दो पर जीत मिली. गिरते जनाधार से चिंतित संगठन के निर्देश पर अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज अपनी गलतियों को सुधारने में लगे हुए हैं और उपेक्षित कार्यकर्ताओं, पार्टी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गएँ कुछ नेताओं, सत्ता के संरक्षण पर आतंक मचाने वाले गिरोह से त्रस्त लोगों से मान मनौव्वल कर फिर से भाजपा के जनधार को मजबूत करने में लगे हुए हैं.
2024 के चुनाव के मद्देनज़र छवि सुधारने में लगी भाजपा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लगातार क्षेत्र में जाएँ और लोगों से संपर्क करें. उनकी शिकायतों का निवारण करें. लोकसभा चुनाव में पट्टी क्षेत्र में भाजपा का दबदबा रहा है लेकिन हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रम ने भाजपा के वोट बैंक को तितर बितर कर दिया. ऐसे में गलतियों पर पर्दा डालने और रूठों को मानाने के लिए भाजपा के नेताओं ने अपनी बिसातें बिछा दी है अब ये तो वक्त ही बताएगा भाजपा की बिसात पर जनता क्या चाल चलती है.