24 नवंबर शुरू हो रही लगन, 16 दिसंबर को खरमास लगने तक हैं शुभ मुहूर्त
नवंबर माह में तीन मुहूर्त विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त है 24 नवंबर , 25 नवंबर ,26 नवंबर है। दिसंबर महीने में विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त कुल मिलाकर 16 दिसंबर तक कुल 09 ही है अर्थात 02 दिसंबर, 03 दिसंबर , 07 दिसंबर , 08 दिसंबर, 09 दिसंबर, 13 दिसंबर, 14 दिसंबर, 15 दिसंबर एवं 16 दिसंबर को ही शुभ विवाह मुहूर्त तिथि लग्न में विवाह करना शुभकारी रहेगा
शुक्र उदय एवं विवाह शुभ मुहूर्त
सुख सौभाग्य एव प्रेम आकर्षण भौतिक सुख संसाधनों के आधिपत्य ग्रह शुक्र देव केअस्त हो जाने पर समस्त मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त बन्द हो जाता है शुक्र देव के उदित होने के बाद ही शुभ मुहूर्त एवं मांगलिक कार्यों के लिए प्रारंभ हो जाते हैं वर्तमान समय में शुक्र का गोचर तुला राशि स्वगृही होकर हो रहे हैं शुक्र ग्रह स्वराशि में होने के कारण शुभ फल प्रदायक माने जाते हैं 11 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को रात में 10:25 के बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं वृश्चिक राशि में भी शुक्र बहुत अच्छा शुभ फल नहीं कर पाते फिर भी शनि राहु जैसे क्रूर ग्रहो की दृष्टि से बाहर हो जाएंगे एवं देव गुरु बृहस्पति से दुष्ट होंगे तो इनके शुभ प्रभावों में वृद्धि हो जाएगी । जहां शुक्र के अस्त होने के कारण मांगलिक कार्यों हेतु शुभ मुहूर्त भी बन्द हो जाता है परन्तु 20 नवंबर 2022 दिन रविवार को पश्चिम दिशा में शुक्र के उदित होने के पश्चात शुभ मुहूर्त मिलने शुरू हो जाएंगे ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया हिन्दू सनातन धर्म एवं ज्योतिष धर्म शास्त्र में बताया गया है की शुक्र ग्रह उदय के पश्चात विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं जोकि 24 नवंबर 2022 दिन गुरुवार से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 16 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को खरमास के आरंभ होने के साथ ही मुहूर्त भी समाप्त हो जाएगा इस वर्ष नवंबर एवं दिसंबर तक कुल मात्र 12 लग्न मुहुर्त्त ही विवाहआदि मांगलिक कर्यो के लिए प्राप्त हो रहे हैं ।
नवंबर माह में तीन मुहूर्त विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त है 24 नवंबर , 25 नवंबर ,26 नवंबर है।
दिसंबर महीने में विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त कुल मिलाकर 16 दिसंबर तक कुल 09 ही है अर्थात 02 दिसंबर, 03 दिसंबर , 07 दिसंबर , 08 दिसंबर, 09 दिसंबर, 13 दिसंबर, 14 दिसंबर, 15 दिसंबर एवं 16 दिसंबर को ही शुभ विवाह मुहूर्त तिथि लग्न में विवाह करना शुभकारी रहेगा
इसके पश्चात देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में सूर्य देव का गोचर संचरण आरंभ हो जाएगा। सूर्य के धनु राशि मे प्रवेश करने के साथ ही खरमास का आरंभ हो जाएगा अतःफिर एक महीने तक विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए मुहूर्तों का अभाव हो जाएगा क्योंकि खरमास में विवाह आदि जैसे कोई भी मांगलिक कार्य संपादित नहीं होते हैं। पुनः जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो मुहूर्त एवं शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे