पट्टी का मेला : पांचवें दिन मेला देखवारों का लगा रेला, चोरों ने उड़ाया महिला का पर्स
बीबीपुर की रहने वाली मंजू जायसवाल नें अज्ञात चोरों के खिलाफ 15 सौ रुपए नगद व मोबाइल चोरी की तहरीर दी
अंकित पाण्डेय / गाँव लहरिया
पट्टी। पट्टी का ऐतिहासिक मेला 20 नवम्बर को शुरू होकर 22 नवम्बर को भरत मिलाप के साथ ही आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है। परंतु असली भीड़ तो मेला समाप्त होने के बाद ही दिखनी शुरू हुई है। आज पांचवे दिन भी मेला बदस्तूर जारी है मेला में चोरों के हौसले बुलंद हैं मेला देखने आई महिला का पर्स उस समय चोरी हो गया। जब वह मेला देख रही थी। इसमें उसका मोबाइल सहित कीमती सामान था।
नगर पंचायत क्षेत्र के बीबीपुर की रहने वाली मंजू जायसवाल पत्नी अजय जायसवाल शुक्रवार को परिवारी जनों के साथ मेला देखने आई थी। आरोप है कि मेले की भीड़ में उसके समीप एक युवती खड़ी थी। जिसने उसका पर्स चुरा लिया। यहां से वह चंपत हो गई। सामान खरीद कर जब उसने दुकानदार को पैसा देना चाहा तो उसका पर्स नदारद था। महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 15 सौ रुपए नगद व मोबाइल चोरी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।