असुढी गांव : मुर्गी फार्म की गंदगी और बदबू से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

मुर्गी फार्म के कारण गंदगी और बदबू की वजह से गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी ज्यादा है. हम खौफ में जी रहे हैं: शिकायतकर्ता

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी तहसील के असुढी गांव के अनजानी प्रताप सिंह ने गाँव के ही अतुल उर्फ टिंकू सिंह के ऊपर आबादी के करीब अवैध ढंग से पोल्ट्री  फार्म स्थापित करने का आरोप लगाया है आरोप यह भी है की यह मुर्गी फ़ार्म प्राइमरी स्कूल के निकट है बच्चों को बहुत दिक्कत होती है साथ ही साथ आबादी के निकट होने के चलते ग्रामीणों को भी असहनीय बदबू का सामना करना पाड़ता है.बदबू के कारन लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इसकी शिकायत लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी की है. लोगों का कहना है कि अगर पोल्ट्री फॉर्म नहीं हटाया गया तो हम लोग डीएम के पास धरना देंगे. क्या कुछ कहा शिकायतकर्ता ने देखें वीडियो में  ….

 

Related Articles

Back to top button