‘धूती’ गांव से निकली श्रीमद्भागवत की भव्य शोभा यात्रा
रथ.. डीजे की धुन पर भक्तों ने हनुमान मंदिर तक पूरी की कलश शोभा यात्रा
सचिन तिवारी
पट्टी। गाँव लहरिया
पट्टी तहसील के धूती गाँव में आज से संगीतमयी श्रीमद्भागवत की कथा हो रही है । कथा से पूर्व भागवत भगवान् की भव्य शोभा यात्रा निकली । भक्तों ने हाथ में कलश लेकर हनुमान मंदिर पट्टी तक कलश यात्रा पूरी की ।
शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र तिवारी, कृष्णचंद्र तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी,सुरेशचंद्र तिवारी,राहुल , राजुकमार, राजेश, पंडित अभिषेक तिवारी (कर्मकांडी) अजय तिवारी, धर्मराज तिवारी, राजुकमार तिवारी (बी डी सी ) समेत गाँव की महिलाओं बच्चों समेत कई जन शोभा यात्रा में शामिल हुए ।
श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान सतीश चन्द्र तिवारी के निवास पर रूद्रेन्द्र जी महाराज की श्रीमुख से संगीतमयी कथा होगी ।