चेयरमैनी चुनाव : खेदनलाल ने सभा में भीड़ बटोर ठोकी ताल

न पं पट्टी वार्ड नम्बर 1 में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग वर्तमान चैयरमैन के समर्थन व मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए आये।

सचिन तिवारी/ गाँव लहरिया

पट्टी।
न पं पट्टी वार्ड नम्बर 1 में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग व व्यापारी गण  चैयरमैन के समर्थन व मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए आये।

 

गाँव लहरिया के सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने आगामी चेयरमैन चुनाव के लिए प्रत्याशियों को एक टास्क दिया था जिसमें उन्हें एक एक वार्ड सौंपा गया था और यह जिम्मेदारी दी गयी थी कि वह अपने समर्थकों के साथ मन को बात कार्यक्रम में आएं । सूत्रों की मानें तो प्रत्यशियों की लोकप्रियता को मापने के इस फार्मूले में वर्तमान चैयरमैन खेदन लाल जायसवाल नम्बर वन पर दिखे । गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान चैयरमैन ने बताया की पूर्वमंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के निर्देशानुसार अपने कार्यकाल में हमने पट्टी को चमकाने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button