पट्टी में अधिवक्ताओं ने ‘SDM’ बैल है के लगाए नारे

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है. ऐसे में अधिकारियो द्वारा बात को अनसुना करने वा मांगों की अनदेखी करने पर अधिवक्ताओं ने SDM मुर्दाबाद के नारे लगाए. अधिवक्ताओं ने छुट्टा टहल रहे बैल के गले में तख्ती लटका दिया और एस डी एम बैल है के नारे लगाए . गाँवो को काटे जानें को लेकर अधिवक्ताओं और प्रशासन के बीच लगातार रस्साकसी जारी है.