अशोक जायसवाल ने अल बेकवर्ल्ड और प्रकाश पैथोलोजी का किया उद्घाटन
भाजपा से टिकट की दावेदारी ठोक रहे अशोक जायसवाल की बढ़ रही है लोक प्रियता
अंकित पाण्डेय / गाँव लहरिया
पट्टी । पट्टी शहर में आज दो नए प्रतिष्ठानों का उद्घाटन हुआ । अल बेक वर्ल्ड और प्रकाश पैथोलोजी । दोनों उद्घाटन में प्रमुख रूप से अशोक जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गाँव लहरिया से बात चीत में जायसवाल ने बताया कि लोगों का प्रेम है जो हमें बुलाते हैं । पट्टी के लोगों की किसी काम आ सकूँ यह मेरे लिए गर्व की बात है ।