पट्टी मेले में खूब बिक रही मजेदार ‘चोटइहा जलेबी’ क्या आप ने खाया ?
शोभे के दूकान की चोटइहा जलेबी को लोग खूब कर रहे पसंद ..राम राज इंटर कालेज के पास है दुकान
गाँव लहरिया संवादाता
पट्टी । मेला की बात हो और गुड की जलेबी की चर्चा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता । …वो भी पट्टी का मेला … इन दिनों पट्टी में मेला चल रहा है . दिन ब दिन मेले में भीड़ बढती जा रही है..मेले में चोटइहा जलेबी की खूब डिमांड है ..राम राज इंटर कालेज के पास स्तिथ शोभे की दुकान इन दिनों ग्राहकों से भारी हुई है ….लोग जलेबी खाते भी हैं और घर भी ले जाते हैं …क्या आपने गुड की जलेबी यानी कि चोटइहा जलेबी खायी की नहीं…