पूर्व कैबिनेट मंत्री ने रखी धर्मशाला व अतिथिग्रह की आधारशिला
मेला मैदान स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल पड़ी खाली जगह पर होगा निर्माण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के मेला मैदान स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल धर्मशाला व अतिथि गृह निर्माण की आधारशिला रखी गई. विधिवत मन्त्रोंचार के बीच सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने नीव पूजन करते हुए क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की. इस अवसर पर चेयरमैंन अशोक जायसवाल, चेयरमैन रामगंज राकेश सिंह,एसडीएम देश दीपक सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय,जुग्गी लाल जायसवाल,खेदन लाल जायसवाल, चंद्रकेश सिंह, राजेश दूबे,अनिल खंडेलवाल, अशोक कुमार गुप्ता, पवन खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल समेत रामजीलाल खंडेलवाल सेवा समिति के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में बाजार के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिलायोजना समिति के सदस्य राम चरित्र वर्मा ने किया. कार्यक्रम का संयोजन श्री रामजी लाल खंडेलवाल सेवा समिति समेत गुप्ता एवं जायसवाल परिवार ने किया.
महिलाओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री का नगर की महिलाओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. और अतिथियों पर फूलों की वर्षा की गई.