DM का फूंका पुतला

हापुड़ कि घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी तहसील के मुख्य गेट पर हापुड़ पुलिस प्रशासन का पुतला फूका गया. 30 तारीख को रक्षाबंधन के दिन शांतिपूर्ण ढंग से हापुड़ में अधिवक्ता संघ हड़ताल कर रहे थे तो अचानक पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर दी जिसमें अधिकतर अधिवक्ता घायल हो गए थे. तब से ही अधिवक्ताओं और पुलिस-प्रशासन में रार ठनी हुई है. मामले के विरोध में प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन चल रहा है इसी क्रम में  अधिवक्ताओं ने पट्टी तहसील में हापुड़ DM का पुतला फूंका. अध्यक्ष राधा रमन, वरिष्ठ अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव,मनीष तिवारी बबलू,उमेश तिवारी, आशीष तिवारी, वरुण कुमार पांडे उर्फ बंटी ,विवेक पाठक, प्रदीप पाठक, रवि सिंह, प्रमोद सिंह, अमित चौरसिया, चन्दन सिंह,राहुल सिंह, वरुण कुमार पांडे उर्फ बंटी, उमाशंकर तिवारी, विक्रम सिंह, विकास तिवारी,अनुज मिश्रा, संसार बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे और जमकर नारे बाजी की.

Related Articles

Back to top button