जे ई चोर है…. मा@#&%* है..प्रधान ने बिजली विभाग के जे ई को जमकर गरियाया
जोगीपुर गांव के प्रधान का अवर अभियंता चिलबिला को गाली देने का वीडियो वायरल
अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाईन मैन को धमकी दे रहा ग्राम प्रधान विजय बहादुर
गाँव लहरिया न्यूज/वायरल डेस्क
पट्टी तहसील के जोगीपुर ग्राम प्रधान विजय बहादुर वर्मा द्वारा चिलबिला विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता को अश्लील गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
ग्राम सभा में सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली के खंभे को अन्यत्र किसी और जगह लगाए जाने को लेकर ग्राम प्रधान विजय बहादुर वर्मा चिलबिला विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रामबदन और आउटसोर्सिंग माध्यम के तहत तैनात लाइनमैन को खंभा ले जाने को लेकर ग्राम प्रधान मां बहनों को गाली दे रहा है। ग्राम प्रधान की दबंगई का आलम यह है कि खुलेआम बिजली विभाग के अवर अभियंता को गाली देने और औकात दिखाने की बात कह रहा है फिलहाल वीडियो कब का है यह इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और इस मामले में अवर अभियंता की तरफ से ग्राम प्रधान के खिलाफ किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। संबंध में विद्युत उपकेंद्र चिलबिला के अवर अभियंता राम बदन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई मोबाइल फोन नहीं उठा।