दो माह से पानी की समस्या से जूझ रहे पट्टी नगर के लोग, जिलाधिकारी से की शिकायत
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी। कस्बे में स्थित पानी की टंकी बीते दो माह से महज शोपीस बनकर रह गई है। कस्बे के लोगों को पीने के पानी के लिए तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मामले की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से करने के बावजूद भी दो माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी कोई भी निस्तारण नहीं किया गया जिससे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर स्थानीय लोगों द्वारा मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जल बहाल कराए जाने की मांग की गई है मामले में डीएम ने संबंधित विभाग को जलापूर्ति का सख्त निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर पूर्व सभासद निर्मल कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र खन्डेलवाल, राजकुमार जायसवाल,मो0मतीन, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।