प्रा.वि.उपाध्यायपुर के बाउंड्री वाल निर्माण में हो रही अनियमितता पर,भड़के ग्रामीण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर के बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा है. लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीण भड़क गए. गाँव लहरिया को भेजे गए वीडिओ में ग्रामीणो ने बाउंड्रीवाल के निर्माण में मानक की अनदेखी कर भ्रस्टाचार करने का आरोप लगाया. वीडिओ में भी साफ साफ दिख रहा है की आखिर किस तरह बाउंड्री वाल की सपोर्ट के लिए बनाये गए पिलर खोखले हैँ और कुछ पिलर में गिट्टी की जगह ईट भरी गई है.
क्या कहते हैँ ठेकेदार
इसके बाबत जब ठेकेदार से बात की गई तो इस संबंध में जब ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फार्मा जिसके सहारे से पीलर डाला जाता है वह फार्मा फटे होने के कारण मटेरियल गिर रहा था. इसलिए उस जगह पर ईट का प्रयोग किया गया था. अभी काम चल ही रहा है जहाँ कमी होंगी उसकी मरम्मत कराई जाएगी.