प्रथम पूज्य गजानन की पूजा को जुट रहे पट्टी के लोग,अशोकपुर चरैया में भी मनाया जा रहा है गणेश उत्सव

महानगर मुम्बई के बाद अब पट्टी में भी सजने शुरू हो गए पंडाल

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

सनातन धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत भगवान गणेश के नाम के साथ ही होती है। मान्यता है कि खुद देवता भी भगवान गणेश का नाम लिए बिना अपने किसी कार्य की शुरूआत नहीं करते। शास्त्रों में वर्णित है कि सभी देवताओं से पहले गणेश की पूजा का प्रावधान है। बिना गणेश की पूजा शुरू किए अगर किसी अन्य देव की पूजा की जाए तो वह फलदायक नहीं होती। गणेश को मोदक और दुर्वा घास अधिक प्रिय है, लेकिन अगर घर में खुद ही प्रतिमा को बनाए और इसकी पूजा करें तो गणपति आवश्य ही प्रसन्न होते हैं और मनवांछित मुराद पुरी करते हैं।

प्रथम पूज्य गणेश भगवान को को प्रसन्न करने के लिए 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का आयोजन  महानगर मुबई कि तर्ज पर विगत वर्षों से पट्टी में भी होने लगा है। आइये जानते हैं कहाँ सजा है पंडाल कहाँ हो रही है पूजा।

पुरानी पट्टी स्थित गणेश पण्डाल में जुट रही भक्तों की भीड़

पुरानी पट्टी स्थित गणेश पण्डाल के आयोजक ओम बैटरी प्वाइंट के प्रोपराइटर प्रदीप तिवारी ने भगवान गणेश जी का पण्डाल लगाया है।  जिसमें सुबह 10 बजे और शाम को 7 बजे आरती पूजन होता है।  उत्सव में मुख्य सहयोगी के रूप में कृष्णा टेन्ट हाउस,कल्लू वर्मा,धीरज त्रिपाठी,सजनलाल रजक,राजेश रजक,सीताराम शर्मा,विशाल शर्मा,अभय शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा समेत सभी नगर निवासी और भक्तगण उत्सव मानते हैं।

बायपास रोड कुम्हिया में सजा पंडाल

बायपास रोड पर गणेश पूजा समिति के संयोजक भरत लाल जायसवाल, रोहित गुप्ता,राजा बाबू जायसवाल, आकाश शुक्ला, मनोज गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, विजय बरनवाल, मनीष जायसवाल, भोले जायसवाल, राज जायसवाल,मनोज गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, विजय बरनवाल, मनीष जायसवाल, भोले जायसवाल, राज जायसवाल, शिवम जायसवाल, राकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, हर्ष जायसवाल, महेश गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव, राकेश उमरवैश्य, जय उमरवैश्य, गोलू जायसवाल, भारत लाल गुप्ता भगवान् को प्रसन्न करने के लिए पूजन अर्चन में लगे हुए है पंडित अरुण तिवारी के मार्गदर्शन में पूजन कार्य संपन्न हो रहा है.

अशोकपुर चरैया में भी मनाया जा रहा है गणेश उत्सव

ग्राम अशोकपुर चरैया में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है उत्सव के  जिसके मुख्य आयोजक शेषमणि पांडे हैं. उन्होंने बताया की   ग्रामवासीभगवान् गणेश के पूजन में उत्साह के साथ सहभागिता करते हैं प्रतःम दिन के पूजन में  खण्ड संघचालक नागेन्द्र मिश्रा ,प्रचारक दीपकदेव, अभिषेक पाण्डेय,विवेक पाण्डेय समेत ग्राम वासी मौजूद रहे मौजूद रहे.

 

Related Articles

Back to top button