बिटिया ‘सेज़ल’ गाएगी प्रधानमंत्री मोदी के सामने गीत , कल होगा कार्यक्रम

पट्टी की होनहार बेटी ने बढाया मान

गाँव लहरिया न्यूज/ डेस्क

पट्टी तहसील के रायपुर गाँव में जन्मी और काशी में निवास कर रही महज 13 साल की सेज़ल ठाकुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने गीत गाने जा रही है. आपको बता दें की काशी में 01 सितंबर से शुरू हुए काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में पट्टी की बिटिया सेज़ल ठाकुर ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा था और प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ सुगम संगीत गायन में प्रथम स्थान स्थान हासिल किया था. 24 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें गायन के क्षेत्र में पट्टी तहसील के रायपुर गाँव के सुनील ठाकुर की बिटिया सेज़ल धूम मचाये हुई हैं. 23 सेज़ल काशी से सांसद, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने गीत प्रस्तुत करेंगी. बिटिया की सफलता से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है.

 

 

Related Articles

Back to top button