सेंट जेवियर्स में चार दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, राजस्थानी नृत्य कर बच्चों ने बांधा समा
एस.एच.ओ नन्दलाल सिंह, समाज सेवी बुदुल सिंह व् डाक्टर राकेश प्रताप सिंह ने महोत्सव की शुरुआत
मानवेन्द्र प्रतापसिंह’माना’
पट्टी। शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में 4 दिवसीय खेल महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया। स्कूल के खेल मैदान पर खेल महोत्सव की शुरुआत हुई है. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एच.ओ नन्दलाल सिंह, समाज सेवी बुदुल सिंह व् डाक्टर राकेश प्रताप सिंह ने महोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह, प्रिंसिपल संतोष जैकब सतीश श्रीवास्तव ने अतिथियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल के बच्चों ने परेड कर अतिथियों को सलामी दी। म्यूजिक टीचर सीमा बेगम के निर्देशन में बच्चों का राजस्थानी डांस लोगों का खूब मन मोहा ।
आज के दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई जिन में परेड से खेल महोत्सव की शुरुवात हुई। परेड कम्टीशन में ब्लू टीम को प्रथम ग्रीन टीम को द्वतीय तथा येलो और रेड को दोनों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला । खेल के निर्णायक मंडल में सतीश श्रीवास्तव, रानी दूबे,तेज प्रताप सिंह, योगेश शर्मा, स्टीफेन हरी,श्रीनाथ, नरेन्द्र तिवारी,विन्सी ,सीमा बेगम,शिव प्रसाद तिवारी रहे ।
पहले दिन रोमाचंक हुई खेल प्रतियोगिता, 4 टीमों में से दो टीमें ब्लू और ग्रीन प्रथम स्थान पर यलो और रेड टीमें संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर रहीं ।
आज के खेल प्रतियोगताओं में सीनियर लड़कियों में लॉन्ग जम्प में मुस्कान यादव, किड्स ब्वायज में करन कुमार सरोज,बाटल फिलिंग जूनियर गर्ल्स में शैलजा पटेल ,लांग जम्प सीनियर ब्वायज में आर्यन सिंह,शाट पुट सुपर सीनियर ब्वायज में शुभम पुरी, जूनियर ब्वायज लांग जम्प में आयुष मिश्र, सुपर सीनियर गर्ल्स शाट पुट -जूली सिंह विजेता रही ।