पट्टी में चकबंदी अधिकारी के रूप में तैनात हुए ओंकार शरण सिंह, जिलाधिकारी ने की तैनाती
लाल बहादुर रानीगंज के चकबंदी अधिकारी बनें
जिलाधिकारी ने 02 चकबन्दी अधिकारियों की तैनाती तहसीलदार (न्यायिक) के पद पर की
गाँव लहरिया न्यूज/सुचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने चकबन्दी विभाग से प्रतिनियुक्ति पर राजस्व विभाग में कार्यभार ग्रहण करने वाले 02 चकबन्दी अधिकारियों की तैनाती तहसीलदार (न्यायिक) के पद पर की है। उन्होने चकबन्दी अधिकारी ओंकार शरण सिंह को तहसीलदार (न्यायिक) पट्टी एवं चकबन्दी अधिकारी लाल बहादुर को तहसीलदार (न्यायिक) रानीगंज के पद पर तैनाती की है।