उड़ैयाडीह: प्रधान पर मानक के अनुसार काम नही कराने का आरोप
उड़ैयाडीह में मानक के अनुसार नहीं कराए गए विकास कार्
पट्टी।ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कोई विकास कार्य न करने और विकास के नाम पर पैसा निकाल लेने सहित विकास में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मामला विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह का है।विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह गांव निवासी दुर्गेश मिश्र पुत्र प्रभाशंकर मिश्र ने जिला विकास अधिकारी जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह में ग्राम प्रधान अरुण कुमार सोनी द्वारा धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। और कागज में विकास कार्य दिखाकर धन निकाल लिया गया है। और कराए गए विकास कार्य आधा अधूरा और मानक के अनुसार नहीं कराया गया हैं। इंटरलॉकिंग और सामुदायिक शौचालय में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। और उन्होंने ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह में 11 मई2021 से 22 सितंबर2023 तक कराए गए इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, चकरोड, नाली,हैंडपंप,सौरऊर्जा, आवास, शौचालय सहित ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्य की सूचना मांगी है। और विभागीय उच्चधिकारियों से ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने विकास कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाने और घोर लापरवाही की शिकायत करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिसमे मुख्य रूप से कौसल मिश्र, अमित पाण्डेय, पंकज हरिजन, दीपक मिश्र, के के मिश्र, राजीव कुमार,मोहित मिश्र,पवन कुमार, ब्रेजेश आदि लोग उपस्तिथि रहे।