गांधी जयंती के अवसर पर किसानों को दिया जायेगा ‘सरसों का बिया’
बाँटी जाएगी घरौंनी होंगे विविध कार्यक्रम
गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर जनपद में आयोजित होगें विविध कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जनपद में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया है कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 9 बजे समस्त कार्यालयों, विद्यालयों एवं समाजसेवी संस्थाओं के किसी बड़े हाल में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण एवं रामधुन का गायन, तत्पश्चात् इन महापुरूषों के जीवन संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं नैतिक मूल्यों पर विचार विमर्श किया जाये। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालयों में श्रमदान के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी। पूर्वान्ह 9.30 बजे से पूर्वान्ह 10.30 बजे तक 05 किमी0 बालक पैदल चाल एवं 03 किमी0 बालिका पैदल चाल का आयोजन किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 10.30 बजे तक कांशीराम कालोनी में सफाई एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन, बौद्ध बिहार चिलबिला में पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम, पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में सांस्कृतिक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम, मण्डी समिति महुली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, सभी माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दोनो महापुरूषों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दोनो महापुरूषों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला जाये। इसी प्रकार पूर्वान्ह 10 बजे से नगर पालिका परिषद के तुलसीसदन (हादीहाल) में महात्मा गांधी के अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी तथा प्रत्येक गांवसभा में स्वस्थ बालक को प्रमाण पत्र वितरित किये जाने का कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला जाये। अपरान्ह 3 बजे जनसेवा निकेतन विवेकनगर खादी संस्था के प्रांगण में सफाई कार्यक्रम एवं रामधुन का आयोजन तथा चरखा कतई कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम, पूर्वान्ह 11 बजे से जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में सरसो की मिनीकिट का वितरण तथा पूर्वान्ह 10 बजे से घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने नगर पंचायतों में गांधी/लाल बहादुर की प्रतिमा की सफाई करायेगें एवं माल्यार्पण करेगें।