ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने कहा न्याय न मिला तो दे देंगे जान
पुलिस पर एक तरफ मुकदमा लिखने और कार्रवाई करने का आरोप
गाँव लहरिया न्यूज टीम निष्पक्ष रूप से ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जानी जाती है. ऐसे में गाँव लहरिया न्यूज टीम के पास बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख का फोन आता है जिसमें वे अपने जनता दरबार में आयी हुई समस्या का जिक्र करते हैँ. गाँव लहरिया न्यूज टीम प्रमुख के जनता दरबार पहुँचती है और दरबार में समस्या लेकर आये लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछती है और साथ ही साथ प्रमुख से भी बात चीत करती है.
पहली समस्या… सरायमधई के तीर्थराज सिंह के परिवार की
सरायमधई से आये हुए तीरथ राज़ सिंह ने रोते हुए अपनी आप बीती बताई और कहा उसके परिवार के ऊपर पट्टी कोतवाल ने मुकदमा लाद दिया है और फंसा दिया है. भाई से प्रॉपर्टी विवाद है जिसमें पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए उसको वा उसकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी कोमल व पूजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हुआ है जिससे वाह बहुत परेशान है और प्रमुख से मदद मांगने के लिए परिवार के साथ जनता दरबार में आया हुआ है. तीर्थ राज़ का कहना है यदि उसे न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा.
दूसरी समस्या उवारी खुर्द के रेखा वर्मा की जिन्होंने रायपुर के लाल बहादुर सरोज पर लगाया गंभीर आरोप
उवारी खुर्द से आयी हुई रेखा वर्मा ने रायपुर के रहने वाले लाल बहादुर सरोज पर आरोप लगाया कि उसने उसके मंदबुद्धि पति से उनकी ज़मीन का एग्रीमेंट करा लिया. एग्रीमेंट का सौदा 4 लाख में तय हुआ था लेकिन सिर्फ 60हज़ार रूपये खाते में डाले. रेखा का कहना है कि जैसे ही उसे पता चला की लाल बहादुर सरोज ने उसके पति से धोखे से एग्रीमेंट करा लिया है उसने पैसा लौटाकर एग्रीमेंट तोड़े जानें कि बात की लेकिन लाल बहादुर सरोज ने एग्रीमेंट तोड़ने से मना कर दिया और कहा कि अब वह उसकी ज़मीन का बैनामा कराएगा और ज़मीन लिखने का दबाव बना रहा है. वह जनता दरबार में न्याय मांगने के लिए आयी हुई हैँ.
क्या कहते हैँ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह?
गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान प्रमुख ने कहा कि वह जरूरत मंद लोगों की मदद करते हैँ. जो भी उनके पास मदद के लिए आता है वह उसकी मदद करते हैं.
सरायमधई की घटना के तह तक जाएगी गाँव लहरिया न्यूज टीम
आपको बता दें कि जैसे गाँव लहरिया न्यूज टीम की फितरत रही हैं की हम मामले की तह तक जाते हैँ ऐसे में हम तीर्थराज के आरोपों को लेकर मौके पर जाकर आरोपी लोगों से भी पूछताछ करेंगे और पूरी सच्चाई आप के सामने लाएंगे. हमने तीर्थराज को सुना अब अगली खबर में हम इनके भाई से मामले की पड़ताल करेंगे और उसे सुनेंगे.