… तो मेला मैदान का नाम बदलकर रख दीजिये ‘कूड़ा घर’

मेला ग्राउंड में फेंका जा रहा शहर का कचड़ा, आसपुर धौरहरा के समीप बना है पट्टी कचड़ा/कूड़ा घर

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

नगर पंचायत ने नगर में स्थित प्रसिद्ध स्थान मेला मैदान को कूड़ा घर बनाकर रख दिया है. जबकि नगर पंचायत आफिस से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित मैदान में 1910 से लगातार ऐतिहासिक दशहरा मेला लगने के साथ साथ हर धार्मिक पर्व पर उत्सव मनाने का कार्य भी संपन्न होता रहता है. वर्तमान में मैदान के एक छोर पर शारदीय नवरात्री के पर्व पर भव्य पंडाल सजा हुआ है जिसमें प्रतिदिन माँ दुर्गा के पूजन केलिए सैकड़ों की संख्या में भक्तों का आना जान अलग रहता है. कूड़े की बदबू से आने जानें वालों को दिक्क़त का सामना करना पड़ता है. गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान श्रद्धालुओं ने इस बात की शिकायत की और सवाल किया कि आखिर नगर का कूड़ा अपने डंपिंग ग्राउंड में क्यूँ नही डाला जाता.

नगर पंचायत ने मैदान को बना दिया कूड़ाघर

नगर पंचायत पट्टी कचड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा डंपिंग विकास खंड आसपुर देवसरा के धौरहारा गाँव के समीप बनाया गया है लेकिन शुरू नही हो सका.इसके बावजूद भी पट्टी नगर का कूड़ा पट्टी नगर में स्थित मेला मैदान व नगर के आस -पास खुले में डाला जाता है जिससे संक्रामक बीमारियों के उपजने का खतरा बराबर बना हुआ है. इसको नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की उदसीनता वा कर्मचारियों की लापरवाही मानी जाय या पट्टी की जनता को संक्रामक बीमारी के सामने धकेलने का दोषी माना जाय?

 

 

Related Articles

Back to top button