श्री नवदुर्गा पूजा समिति में संपन्न हुई पूजा, आज होगा भंडारा
अष्टमी पर गरबा और डांडिया रहा मुख्य आकर्षण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवदुर्गा पूजा समिति के पंडाल में स्थापित माता रानी की मनोहर छवि देखकर भक्त निहाल हो उठे. पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. समिति की तरफ से गरबा और डांडिया भी खेला गया. जिसमें नगर के लोग डांडिया के धुन पर जमकर थिरके.
पुजारी सत्यम भारद्वाज की देखरेख में पूजन और हवन कार्य संपन्न हुआ.मुख्य यजमान के रूप में अभिषेक खंडेलवाल ने माँ की आराधना की.आयोजन में विशेष रूप से लक्ष्य खंडेलवाल ,संस्कार खंडेलवाल, कुश खंडेलवाल, विशेष खंडेलवाल, गोकुल खंडेलवाल, विकास मोदनवाल, राघव खंडेलवाल, मुकुंद खंडेलवाल, माधव खंडेलवाल, मनी खंडेलवाल, रोमिल खंडेलवाल, गौरव पांडे, अनिल खंडेलवाल, गौरव खंडेलवाल, अशोक मोदनवाल, पंकज खंडेलवाल, शिवम खंडेलवाल, सत्यम खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, संतोष जायसवाल, अजय जायसवाल, नीतिश जयसवाल, बबलू चौरसिया, मुन्ना खंडेलवाल, सूरज मोदनवाल, प्रवेश खंडेलवाल समेत नगर के लोगों ने माँ की सेवा की और आशीर्वाद लिया.