नगर पंचायत कार्यालय पट्टी में पूर्व सभासद भोला सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आदर्श नगर पंचायत पट्टी कार्यालय में सर्वप्रथम पूर्व सभासद भोला सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि भोला सिंह जी एक आदर्श पुरुष थे हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों एवं सभासदों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान ईओ महेंद्र सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल,सभासद संतोष पुष्पाकर,सत्यप्रकाश जायसवाल,राम चरित्र वर्मा,ब्रह्म कुमार सिंह,रजनीश मौर्य,सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी,गौरव श्रीवास्तव,मोहम्मद कैफ, राजेश सरोज,राजकुमार वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव समेत समस्त टाउन एरिया कर्मचारी मौजूद रहे।