धूमधाम से मनाया गया राजा भैया का 54 वा जन्मदिवस, दीर्घायु के लिए किया गया हवन पूजन
11 किलो का केट काटकर मनाया जन्मदिन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उड़ैयाडीह मोड पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (युवा) के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का 54वां जन्मदिवस मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम उनकी मंगल कामनाओं एवं दीर्घायु के लिए सुंदरकांड एवं हवन पूजन किया गया।
तत्पश्चात लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती एवं राजा भैया का 54 वा जन्मदिवस 11 किलो का केक काट करके एक दूसरे को खिलाकर धूमधाम से मनाया गया। एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत ढकवा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष उमाकांत दुबे, पट्टी विधानसभा के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, महा सचिव राधेश्याम मिश्रा, विधानसभा सचिव अनुज सिंह, जिला उपसचिव विपिन पांडे, ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल गौड, ब्लॉक महा सचिव रोहित सरोज, पट्टी विधानसभा के महासचिव अभय पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, अवधेश पांडे,बीडीसी पिंटू सिंह, महासचिव अभिषेक सिंह, अंगद पाठक, नगर पंचायत रामगंज के अध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला सचिव चंदन सिंह, बीडीसी राम अनुराग तिवारी हाथी, बीडीसी सतीश ओझा, पंकज रावत, उपाध्यक्ष अंजनी सिंह, सचिन सोनी, उदित नारायण उपाध्याय, महासचिव सोनू पाठक, महाशिव राकेश विश्वकर्मा, विवेक मिश्रा, महासचिव अल्ताफ हुसैन, नाजिम अली, अश्मित पटेल अनुज यादव, प्रकाश गौतम, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र तिवारी एवं वरिष्ठ नेता राम सजीवन तिवारी आदि मौजूद रहे।