PATTI : मेले की होगी ‘तीसरी आँख’ से निगरानी
मेला क्षेत्र में लगाया जायेगा सीसीटीवी कैमरा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक दशहरा मेला नवम्बर माह के 19, 20 व 21 को होने जा रहा है. जिसको लेकर मेला कमेटी के साथ साथ नगर पंचायत ने भी कमर कस ली है. गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान चेयरमैन अशोक जायसवाल ने बताया कि पट्टी का मेला नगरवासियों के लिए बड़ा महत्व रखता है. मेला में लगने वाली दुकानों और मेला देखने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये नगरपंचायत ने विशेष व्यवस्था कर रखी है. साफ़-सफाई लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.
मेले में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
मेला में सुरक्षा के मद्देनजर इस बार नगर पंचायत की तरफ से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. मेला क्षेत्र से लेकर चौक तक का पूराक्षेटर कैमरे की निगरानी में रहेगा गौरतलब है की मेला के दौरान सबसे जायदा भीड़ भी इसी इलाके में होती है.