PATTI: गोविंदपुर गाँव के राम प्रकाश पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद न्यायाधीश ने किया सम्मानित
विधिक सेवा दिवस पर जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास न्यायालय जाकर अपनी कानूनी समस्या को रखने के लिए धन नहीं है, उन्हें बिना पैसे लिए या बहुत कम पैसे में कानूनी सहायता करना विधिक सहायता कहलाता है। कानूनी सहायता देना, विधिक समता के लिए बहुत आवश्यक तत्त्व है क्योंकि निर्धनता के कारण कोई न्याय न प्राप्त कर पाए तो विधिक समता का कोई अर्थ नहीं है। गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों तक विधिक सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु हमारी न्याय व्यवस्था ने जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की व्यस्था की है। बीते गुरूवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील के गोविंदपुर गाँव के रहने वाले पी एल वी राम प्रकाश पाण्डेय को विधिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए : जनपद न्यायधीश
विधिक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायधीश ने पैनल अधिवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पी एल वी को मार्गदर्शित किया। उन्होंने कहा कि हमें समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने होंगे । उन्होंने कहा कि वैवाहिक विवादों व पारिवारिक विवादों को प्रीलिटिगेशन के माध्यम से आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल द्वारा सभी का स्वागत करते हुए विधिक सेवा दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत 9 नवंबर 1995 से विधिक सेवा दिवस का आयोजन होना प्रारम्भ हुआ जिसका उद्देश्य है कि गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों तक निशुल्क कानूनी सहायता की उपलब्धता की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना। वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि लोगों को निशुल्क विधिक सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। वरिष्ठ अधिवक्ता आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि हमें न्याय तक सभी लोगों की पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी न्याय से जोड़ना होगा।लोगों के प्रति आभार अपर जिला जज एससी एसटी कोर्ट हरविंदर सिंह ने ज्ञापित किया, इस अवसर पर दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी पीठासीन अधिकारी, एम0ए0सी0टी0, सुरेश चन्द्र आर्य प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, नन्द प्रताप ओझा, अपर जनपद न्यायाधीश , आलोक द्विवेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष पॉक्सो एक्ट, सुनीता सिंह नगौर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0, सुमित पवांर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0, प्रथम मनोज कुमार सी जे एम, प्रदीप कुमार शुक्ला सिविल जज सी0डि0, नीरज कुमार त्रिपाठी ए सी जे एम, अर्चना तिवारी, जूनियर बार अध्यक्ष, रोहित शुक्ला, संतोष सिंह महामंत्री, समस्त न्यायिक मजिस्टेªट, जू0डि0 अधिवक्तागण , पी एल वी उपस्थित रहें।