ख़तरे का सबब बन सकता है टूटा हुआ पोल
पट्टी प्रतापगढ़ मुख्यराजमार्ग पर धूती मोड़ के पास टूटा है पोल क्या बिजली विभाग किसी अनहोनी का कर रहा इंतजार
पट्टी: टूटा हुआ पोल पेड़ के सहारे पर है । बिजली विभाग के सभी छोटे बड़े अधिकारी रोज इस रास्ते से गुज़रते हैं लेकिन किसी की नज़र इसपर नही पड़ी या पड़ कर भी अनदेखा कर दे रहे अधिकारी। गाँव लहरिया से बात चीत में अखिलेश तिवारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को इस बाबत कई बार सूचना दी गयी लेकिन वे मामले का संज्ञान नही ले रहे और करीब 6महीने से यह टूटा हुआ पोल पेड़ के सहारे टिका है जो कभी भी सड़क पर गिर सकता है और बड़ी अनहोनी हो सकती है। गांव लहरिया संवादाता कमल नयन ने जब बिजली विभाग के जे. ई.मुकेश साहनी से बात की तो उन्होंने कहा उक्त लाइन डेड है फिर भी जल्द से जल्द हम नया पोल लगाकर समस्या का समाधान कर देंगे।
जे. ई.मुकेश साहनी से बात की तो उन्होंने कहा उक्त लाइन डेड है फिर भी जल्द से जल्द हम नया पोल लगाकर समस्या का समाधान कर देंगे।