ग्राम सभा बेला रामपुर में शहीद स्मारक के पास कई छप्परों में लगी भीषण आग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम सभा बेला रामपुर में शहीद स्मारक के निकट रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आगजनी में चंद्रकेश चौरसिया, राम जागी चौरसिया सहित दो अन्य लोगों के छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने की सूचना मिलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंचा। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।आग बुझाने में पूर्व बीडीसी विद्यासागर चौरसिया, ग्राम प्रधान बलिकरण सरोज, भूपेंद्र पांडेय, पूर्व प्रधान राजेंद्र चौरसिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने की है।