हनुमान जन्मोत्सव पर पट्टी नगर में उमड़ा आस्था का सैलाब
उड़ाईयाडीह मोड़ पर भंडारा, बीबीपुर शिवतारा मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पट्टी नगर भक्तिमय रंग में रंगा नजर आया। नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और जगह-जगह धार्मिक आयोजनों ने वातावरण को पावन बना दिया।
उड़ईयाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारा
भक्तों ने उड़ाईयाडीह मोड़ स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। दिनभर मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ, भजन-कीर्तन और जय श्रीराम के नारों की गूंज बनी रही।
बीबीपुर शिवतारा मंदिर में दीपोत्सव
इसी क्रम में बीबीपुर स्थित शिवतारा मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मिट्टी के सैकड़ों दीपों से मंदिर को सजाया गया, जिससे मंदिर की भव्यता और श्रद्धा का स्वरूप और अधिक निखर उठा। आयोजन में राघवेंद्र सिंह, अरविन्द कुमार, हरिकेश बहादुर सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल, शिव कुमार सोनी, सचिन सोनी, संतोष सिंह, राजकुमार उमरवैश्य समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और भक्तगण मौजूद रहे।