चिलबिला हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन
सुंदरकांड पाठ, कीर्तन, मंगल गीत व भंडारे से गूंजा मंदिर परिसर

गाँव लहरिया न्यूज़ /चिलबिला
श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में संकट मोचन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन, मंगल गीत व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।महिलाओं द्वारा मंगल गीतों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्प्रिंग डेल्स एकेडमी टेकर के बच्चों ने श्रद्धालुओं को शरबत वितरित किया। मंदिर परिसर को आकर्षक फूल मालाओं से सजाया गया था।मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संकट मोचन हनुमान जी से सभी भक्तों ने सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, विवेक उमरवैश्य, सोनू महाराज, शनि महाराज समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे। भजन “कुछ याद करो पवनसुत वो बालपन” जैसे गीतों ने समूचे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।पूरे क्षेत्र में जन्मोत्सव की धूम रही और श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज की कृपा का अनुभव किया।