डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर विकास खंड पट्टी में भव्य कार्यक्रम आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकास खंड पट्टी के सभागार में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह उर्फ पप्पू , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, एवं खंड विकास अधिकारी राजीव पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए समाज में समानता और शिक्षा के महत्व पर बल दिया।कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय राज मुरैला, सहायक विकास अधिकारी ISB राजेश कुमार सहित ब्लॉक के कर्मचारीगण – प्रद्युम्न कुमार, ध्रुव जायसवाल, अखिलेश यादव, पवन कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक रावत तथा अनेक गणमान्य नागरिक एवं आम जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष आकर्षण के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय राज मुरैला द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक भावुक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए समाज में समरसता और न्याय की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।