श्री अयोध्या जी की तर्ज पर रामगंज नगर में बन रहा भव्य श्री सीताराम दरबार मंदिर

पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज सुनाएंगे श्री राम कथा,25 अप्रैल से 10 मई 2025 तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान

गाँव लहरिया न्यूज़/रामगंज/प्रतापगढ़

श्री छोटी अयोध्या धाम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री सीताराम दरबार मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मानस महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 25 अप्रैल से 10 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशेष अनुष्ठान

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 25 अप्रैल से 3 मई 2025 तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा। प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पश्चात 4 मई 2025 को दर्शन शुभारंभ होगा, जहां भक्तजन श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी के नवप्रतिष्ठित विग्रहों के दर्शन कर सकेंगे।

शोभायात्रा एवं राम कथा का भव्य आयोजन

30 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक श्री राम कथा शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में नगर भ्रमण करेंगे।इसके उपरांत 1 मई से 9 मई 2025 तक प्रतिदिन सायं 4:00 से 8:00 बजे तक श्रीराम कथा मानस महाकुंभ आयोजित होगा। इस दिव्य आयोजन में पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी में श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे।

आयोजन समिति एवं श्रद्धालुओं से अपील

यह आयोजन स्व. श्रीमती इंद्रावती मिश्राजी एवं स्व. श्री रामअछेबर मिश्राजी की पुण्य स्मृति में संपन्न हो रहा है। आयोजन समिति में श्री राम अभिलाष मिश्र,  राम कृपाल मिश्र, राम उजागिर मिश्र, प्रभाकर मिश्र, सुधाकर मिश्र एवं समस्त मिश्र परिवार विशेष योगदान दे रहे हैं। राम अकबाल मिश्र (आर. के. मिश्र), अध्यक्ष – श्री छोटी अयोध्या धाम सेवा ट्रस्ट, इस भव्य आयोजन के मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे।आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित करें।

Related Articles

Back to top button