पट्टी बाज़ार में लगी भीषण आग
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी चौक के सन्निकत स्थित अनिल क्राकरी स्टोर्स में भीषण आग लगने की सूचना मिल रही है । हालांकि अभी कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है फिलहाल ऐसा शॉर्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है । दमकल की एक गाड़ी मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन आग नियंत्रण के बाहर है । और गाड़ियां मंगाई गई है । आशंका जताई जा रही है कि यह घनी बस्ती का इलाका है जहां आग अगर आगे बढ़ी तो धीरे धीरे पूरे नगर में फेल सकती है ।